बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के तहसील सिरौली गौसपुर अंतर्गत अमरा कटेहरा में एक लावारिस जख़्मी पशु का 1962 की टीम ने इलाज किया।
जानकारी के अनुसार यह पशु पिछले कई दिनों से जख़्मी घूम रहा था। ग्रामीणों के सहयोग से पशु को पकड़ा गया और उसका समुचित इलाज किया गया। वही दूसरी और बनीकोडर के भरहेमऊ में घायल हिरन का इलाज कर वन विभाग भीखरपुर के कर्मी रामकरन के सुपुर्द कर दिया। 1962 की
टीम में डॉक्टर बीरेंद्र वर्मा, एमटीएस बृजेन्द्र कुमार एवम् पायलट ब्रजेश वर्मा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here