पूर्वजों की बाटी हुई जमीन को न मानकर की मारपीट
गौरीगंज/अमेठी
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र की निवासी सुनीता देवी ग्राम भटगांवा थाना गौरीगंज अमेठी जिला अमेठी की मूल निवासी हूं मेरे खेत का बटवारा मेरे पूर्वजों द्वारा आपसी बंटवारा किया गया किया जा चुका था जिनको न मानते हुए मेरे देवर सहदेव व उनके पुत्र इंद्रजीत, रंजीत व उनकी पत्नी और बहू के द्वारा मुझे व मेरे परिवार को लाठी डंडों द्वारा तथा रोड से भी वार किया और सभी लोग हमें जान से मारने की साजिश करके आए थे जिससे मेरे पुत्र धर्मादित्य व विक्रमादित्य और मुझे बहुत छोटे आई है पास के अस्पताल में दवा करवा के आज थाने आई हूं मेरी रिपोर्ट लिखकर उनके ऊपर उचित कार्यवाही करें