फतेहपुर उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार, ब्रजेश पाठक जी ने विकास भवन सभागार में कानून व्यवस्था एवं सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी, विकासपरक योजनाओं के विकास कार्यो की प्रगति समीक्षा बैठक अधिकारियों के साथ की। उन्होंने कानून व्यवस्था की बिन्दुवार जानकारी पुलिस अधीक्षक से ली। मेडिकल कॉलेज के अधूरे निर्माणाधीन कार्यो मे तेजी लाकर गुणवत्तापूर्ण हर हाल में माह-जून, 2023 तक पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए। अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण होते ही मरीजो का ईलाज शुरू करना सुनिश्चित करे, के लिए सामग्री/ उपकरण की आवश्यकता है, को नियमानुसार प्रक्रिया पूर्ण कराये हुए डिमांड कर ली जाय ताकि अस्पताल का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात ईलाज में देरी न हो और जनपद में मरीजो की रेफर व्यवस्था में विराम लग सके। उन्होंने निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी दिये कि स्वयं अपने अधीनस्थों को भी कार्ययोजना बनाकर प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सब सेन्टर, हेल्थ वेलनेस सेंटर का प्रतिदिन निरीक्षण कर रिपोर्ट से जिलाधिकारी को अवगत कराएं, साथ ही शासन को भी सूचना भेजे। हेल्थ वेलनेस सेंटर में सभी मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त किया जाय साथ प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यदि मेंटिनेंस की आवश्यकता है तो पूरा कराया जाय। मरीजो को बाहर की दवा कतई न लिखी जाय।, स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखा जाय। उन्होंने जनपद में मरीजो के इलाज के लिए जिला अस्पताल बनवाने के लिए जमीन चिन्हित करते हुए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाय। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने में तेजी लाकर लक्ष्य को प्रतिशत पूरा किया जाय। जनपद में शत प्रतिशत निराश्रित गौवंशो को गौशाला में संरक्षित किया जाय। अमृत सरोवरों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। ग्राम पंचायतो में बनाये गए सामुदायिक शौचालयो की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के लिए कार्ययोजना बनाकर वीडियोग्राफी कराते हुए निरीक्षण कराये, जिसकी क्रॉस चेकिंग भी की जाय ताकि जनमानस के उपयोगार्थ में कोई परेशानी न हो। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत लाभार्थियों के लिए स्थायी स्थान को चिन्हित करते हुए एलॉटमेंट किया जाय ताकि लाभार्थियों की आमदनी बढ़ने के साथ ही सरकार की मंशा सार्थक हो सके। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहे जिससे कि कुपोषित बच्चों की सही समय मे जानकारी हो सके जो बच्चों को स्वस्थ्य बनाने में मददगार होगा। जल जीवन मिशन के तहत बनाये गए पानी की टंकियों का हर हाल में संचालन निर्बाध रूप से कराया जाय साथ ही जनपद में निर्माणाधीन पानी की टंकियों का निर्माण कार्य ससमय किया जाय। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि सभी विद्युत उपभोक्ता के के0वाई0सी0 शत प्रतिशत कराया जाय साथ ही मेंटिनेंस, ट्रांसफार्मर के उच्चीकरण का कार्य समय से कराये और उपभोक्ताओं का विद्युत बिल समय से देते हुए भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाय और जनपद में निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन की अपार संभावनाएं है,को दृष्टिगत रखते हुए ऐतिहासिक स्थलों को विकसित कराने हेतु प्रस्ताव भेजे जाए। जनपद के सभी सड़को को गड्डामुक्त कराये साथ ही निर्माणाधीन सड़कों का कार्य गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाय।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारीगण जनकल्याणकारी, विकासपरक योजनाओ, निर्माण कार्य का स्थलीय भ्रमण कर जायजा लेते रहे ताकि जनोपयोगी बनायी गयी योजनाओ का जन मानस सही मायने में उपयोग कर सके। जनपद के विकासकी गति को और तेज करने के लिए जनप्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करे।
इस मौके पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने का कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा । उन्होंने उपमुख्यमंत्री, विधायकगणों व अन्य जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, विधायक जहानाबाद राजेंद्र सिंह पटेल, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा,पूर्व विधायक विक्रम सिंह, ब्लॉक प्रमुख हसवां विकास पासवान, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ0आरपी सिंह, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंदरौल, परियोजना निदेशक डीआरडीए राजेश कुमार, डीसी मनरेगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील भारती, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नवल किशोर सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here