रामनगर बाराबंकी। राजस्थान में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह शेखावत गोगामेड़ी की बीते दिनों हुई हत्या के विरोध का सुर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन ग्राम पंचायत सदस्य महासभा के तत्वाधान में तहसीलदार फतेहपुर नरसिंह नारायण को सौंपा गया।
ज्ञापन में मांग करते हुए महासभा ने कहा सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को जल्द से जल्द फाँसी दी जाए। यदि उनके हत्यारों को फांसी देने में विलंब किया गया तो महासभा संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश होगा। महासभा ने यह भी मांग की कि स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोपाल मेरी के परिजनों को कड़ी से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई जाए। इस मौके पर महासभा उत्तर प्रदेश के मुख्य संगठन मंत्री ध्रुव कुमार सिंह,प्रदेश प्रवक्ता डॉ दिलीप सिंह यादव,वरिष्ठ अधिवक्ता शिवप्रताप सिंह,अधिवक्ता राजेश सिंह,सुनील सिंह,अधिवक्ता अवधेश सिंह,अधिवक्ता प्रमोद सिंह,विकास सिंह,भाजपा नेता अनुराग सिंह,देवेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।