दीपक कुमार मिश्रा

सिरौलीगौसपुर। इंण्डिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया ने सिरौलीगौसपुर ब्लाक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवकुमार यादव की अध्यक्षता में ग्राम बनौक में नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोग अपना आर्शीवाद प्रदान कर हमें जितावें केंन्द्र में इंण्डिया गठबंधन की सरकार बनावें किसानों का कर्ज होगा माफ हर घर में एक गरीब महिला को एक लाख रुपए उसके खाते में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशाबहु की आमदनी दोगुना एंव 300 यूनिट विजली फ्री दी जाएगी।शुक्रवार को रामनगर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम बनौक में नुक्कड़ सभा में ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने कहा कि आप सभी भली भांति परिचित हैं की भाजपा सरकार सिर्फ मुंगेरी लाल के सपने दिखाती है। अब तक खातों में 15 लाख नहीं आये।इस लिए इस बार सभी मतदाता बन्धु मातायें बहने 20 मई को घरों से निकल कर इंण्डिया गठबन्धन प्रत्याशी तनुज पुनिया को वोट देकर जितावें।सभा को ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमित त्रिपाठी पिन्टू पन्डित बेचन लाल दीक्षित, मोहम्मद वैश बदरुद्दीन अजमल आमिर विनोद कुमार रावत पूर्व प्रधान ओमप्रकाश रावत राजकुमार रावत एडवोकेट दिनेश कुमार सिद्वार्थ शिवम, सोनू रावत सुधांशू वर्मा सन्दीप कुमार रावत एन लाल रावत अंकित वर्मा आदि ने संबोधित किया।सैदनपुर,अमरा कटेहरा, शेषपुर टुटरु,परसा में भी नुक्कड़ सभाओं में भी उपर्युक्त बातें कहीं गंयी।इस अवसर पर संजय यादव मोहित यादव पूर्व प्रधान माता प्रसाद यादव आदिल काजमी राजेश बाबा लखन अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here