पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध पर नियंत्रण लगाने हेतु बाराबंकी पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध दिनांक 01.01.2023 से दिनांक 30.11.2023 तक उ0प्र0 गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत *926 अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही* की गयी। 45 व्यक्तियों को जिलाबदर की कार्यवाही करायी गयी जिनमें 05 अभियुक्तों द्वारा आदेश का उल्लघंन किया गया जिनके विरुद्ध गुण्डा एक्ट की धारा 10 की कार्यवाही की गयी। इसके अतिरिक्त *132 व्यक्तियों को 06 माह हेतु सदाचार बनाये हेतु नोटिस का तामीला* कराया गया। *जिलाबदर हुए 45 अभियुक्तों का क्रमशः 08 गोवध, 03 आबकारी, 01 एनडीपीएस, 02 हत्या, 12 मारपीट व हत्या के प्रयास, 02 बलात्कार एवं 09 शीलभंग व पाक्सो एक्ट* के अपराधों में संलिप्त होना पाया गया।