8 अलग अलग प्रकरणों में कुल 80 लीटर अवैध शराब जप्त


सिंगरौली: प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत सिंगरौली पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है। इस अभियान को गति देते हुए बरगवां पुलिस ने बीते 24 घंटों में 8 अलग-अलग जगह पर छापेमार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है। एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा गठित विभिन्न टीमों ने ग्राम मझौली डाड, उज्जैनी, चिंगीटोला, पिपरवाटोला में बेचे जाने के लिए बनाई जा रही अवैध शराब को जप्त किया है। बीते 24 घंटों में की गई इस कार्यवाही में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के कुल 8 प्रकरण दर्ज कर 80 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब, व 33 पाव देसी प्लेन शराब बरामद की है, जिसकी कुल कीमत करीब 24 हज़ार बताई जा रही है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक आर पी सिंह के साथ सहायक उपनिरीक्षक अनिल मिश्रा, विशेश्वर प्रसाद, आर एस सिंह, प्रधान आरक्षक दीपनारायण, भगवान दास प्रजापति, पंकज चतुर्वेदी, के ड़ी कुशवाहा, रामनाथ सिंह, रविंद्र सिंह, राजकुमार महिला प्रधान आरक्षक रामकली आरक्षक प्रतीक का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here