बाराबंकी पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों पर मानक के अनुरूप लाउडस्पीकरों/ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध चलाया गया अभियान-
विशेष पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था उत्तर प्रदेश द्वारा दिनांक 23.11.2023 को धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाये जाने एवं ध्वनि सीमा मानक का अतिक्रमण कर चलाए जा रहे लाउडस्पीकर की ध्वनि मानक के अनुसार तीव्रता कम कराये जाने का अभियान चलाया जा रहा है।
उपरोक्त अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा एवं उनके निर्देशन में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु टीमें गठित की गयी, जिनके द्वारा दिनांक 09.12.2023 से प्रातः 04.00 बजे- 07.00 बजे तक विशेष अभियान चलाकर अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध निम्नलिखित कार्यवाही की गयी है-
*नगर सर्किल में* धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर 196 लाउडस्पीकरों को चेक किया गया जिनमें से 126 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाये गये। 104 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार करवायी गयी व 19 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से हटवाया/उतरवाया गया एवं थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उल्लंघन करने के सम्बन्ध में धारा 188 भादवि की कार्यवाही की गयी।
*रामनगर सर्किल में* धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर 152 लाउडस्पीकरों को चेक किया गया जिनमें से 89 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाये गये। 61 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार करवायी गयी, 23 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से हटवाया/उतरवाया गया व 02 लाउडस्पीकरों को स्कूलों को वितरित किए गए एवं थाना रामनगर पुलिस द्वारा उल्लंघन करने के सम्बन्ध में धारा 188 भादवि की कार्यवाही की गयी।
*फतेहपुर सर्किल में* धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर 189 लाउडस्पीकरों को चेक किया गया जिनमें से 142 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाये गये। 108 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार करवायी गयी व 40 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से हटवाया/उतरवाया गया एवं थाना कुर्सी पुलिस द्वारा उल्लंघन करने के सम्बन्ध में धारा 188 भादवि की कार्यवाही की गयी।
*सदर सर्किल में* धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर 120 लाउडस्पीकरों को चेक किया गया जिनमें से 115 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाये गये। 71 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार करवायी गयी एवं 42 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से हटवाया/उतरवाया गया।
*हैदरगढ़ सर्किल में* धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर 139 लाउडस्पीकरों को चेक किया गया जिनमें से 90 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाये गये। 76 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार करवायी गयी एवं 15 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से हटवाया/उतरवाया गया।
*रामसनेही घाट सर्किल में* धार्मिक/सार्वजनिक स्थलों पर 72 लाउडस्पीकरों को चेक किया गया जिनमें से 35 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाये गये। 25 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज कम कराकर मानक के अनुसार करवायी गयी एवं 13 लाउडस्पीकरों को सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से हटवाया/उतरवाया गया।
868 सार्वजनिक/धार्मिक स्थल जिसमें लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक प्रयोग में लाये जा रहे है जिनमें अभियान के दौरान चेकिंग में *597 लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्र मानक के विपरीत पाये गये व 445 ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि कम कराकर मानक के अनुसार कराया गया, 152 लाउडस्पीकर सार्वजनिक/धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए व 02 लाउडस्पीकरों को स्कूलों को वितरित किए गए तथा उल्लंघन करने पर थाना कोतवाली नगर, रामनगर व कुर्सी पुलिस टीम द्वारा धारा 188 भादवि की कार्यवाही की गई।* धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार व्यक्तियों को लाउडस्पीकरों की मानक के अनुसार ध्वनि रखने हेतु हिदायत दी गई।