अमौली फतेहपुर अमौली विकासखंड के ग्राम चांदपुर गांव में किसानों के खलिहान में आर आरसी सेंटर बनाने का किसानों ने विरोध किया बताया गया कि आ0नं0 4219/1.790 हे0 श्रेणी छः भूमि किसानों के खलिहान दर्ज है जो लेखपाल के लापरवाही के चलते किसानों के खलिहान में आरआरसी सेन्टर बनाने का निर्माण हो रहा है जिसका गांव के लाल सिंह, शिवलाल सिंह ,हरी , धीर सिंह ने उप जिलाधिकारी बिंदकी को ज्ञापन सौंपा और किसानों के खलिहान में बन रहे आर आरसी सेंटर निर्माण को रूकवाने के लिए कहा वही किसानों ने बताया की सचिव नीरज व ग्राम प्रधान शिवशंकर सिंह तोमर के द्वारा आर आर आरसी सेंटर का निर्माण कार्य एक सप्ताह से कराया जा रहा है और राजस्व विभाग की ओर से भूमि की कोई पैमाईश नहीं की गई और किसानों की फसल रखने वाली भूमि में ही आर आरसी सेंटर का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया

लेखपाल विष्णु दत्त ने बताया की आर आरसी सेंटर की पैमाईश सरसरी तौर पर की गई थी जहां आर आर आरसी सेंटर बन रहा है वह भूमि शिवमंगल सिंह सहित कई लोगों के नाम पर भूमिधरी दर्ज है

ग्राम प्रधान शिवशंकर तोमर ने बताया की आर आर आरसी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है वह भूमि ग्राम समाज की है

उप जिला अधिकारी अंजू वर्मा
ने बताया कि ग्राम चांदपुर आरआरसी सेंटर की शिकायत पत्र मिला है जिसका निर्माण कार्य स्थगित करवाया गया है जिसकी जांच कराई जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here