जिला हरदोई से जिम्मेदारो का ध्यान किधर है गरीब ग्रामीण कच्चे घरों के नीचे रहने वाले परेशान है ..ब्लॉक अफसरों की तानाशाही पात्रों को कर रहें जबरन अपात्र घोषित हरदोई विकास खण्ड पिहानी का है मामला
सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहा गरीबों को आवास देने का वादा करते है एक भी गरीब नही छूटना चाहिए
वही ग्राम पंचायत संत रहा
कि प्रार्थिनी रामवती पत्नी शिवकुमार ग्राम संत रहा ग्राम पंचायत संत रहा ब्लाक पिहानी तह० शाहाबाद जिला हरदोई की निवासी है
प्रार्थिनी गरीब तथा आवास हेतु पूर्णतः पात्र भी है प्रार्थिनी का सम्पूर्ण घर कच्चा मिट्टी का बना हुआ है और प्रार्थिनी का नाम पात्रता सूची में 22 वे स्थान पर है परन्तु ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी श्री विमलेश कुमार आवास के लिए 30000 हजार रुपए लेता है अगर पैसा नही तो आवास नही तुरंत उस का नाम लिस्ट से गायब कर देता है गरीब परिवार 30000 हजार रुपए नही दे पाया तो
चैनित सूची से बहार कर दिया गया और कहा कितनी भी शिकायते कर लो तुम को आवास नहीं दिया जाएगा क्योकि हम यह रूपये ऊपर अधिकारी तक देते है जबकि ग्राम पंचायत में आवास पक्के मकान वालों को या कई-कई कमरे बने वालो को ही दिया जा रहा है। आखिर कब तक पिहानी ब्लॉक में ये सब चलता रहेगा अभी कुछ दिन पहले ऐसा ही भ्रष्ट मोहित नाम का व्यक्ति था जो पिहानी ब्लॉक के आए दिन गरीबों से हर एक काम के लिए पैसा लेने में लगा रहेता था लेकिन उस की खबरे आए दिन प्रकाशित होने लगी थी तुरंत उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेकर उसको पिहानी ब्लॉक से हटा दिया लेकिन अब ये नए लोग अपने पैर पिहानी ब्लॉक के फेलाने लगे है क्या इन का भी हाल मोहित के जैसा होगा या ये सब ऐसे ही गरीब जनता को लुटते रहेंगे या फिर इन पर इन पर भी चलना चाहिए बाबा का बुल्डोजर