बाराबंकी 08 दिसम्बर । जिलाधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कर करेत्तर, विभिन्न देय वसूली तथा राजस्व कार्यों के निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को लम्बित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वूसली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य देय, विविध देयों की वसूली, कर करेत्तर तथा राजस्व कार्यों की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अवैध खनन पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत प्रवर्तन की कार्यवाही करने के साथ ही दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि. एंव रा. ), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) समस्त उप जिलाधिकारी, आबकारी अधिकारी, सहायक आयुक्त वाणिज्य, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here