दीपक कुमार मिश्रा
तहसील ब्लाक सिरौली गौसपुर बाराबंकी ग्रामीणों ने लगाई ग्राम प्रधान सायरा बानो पति प्रतिनिधि मसूद रियाज पर गंभीर आरोप जहां एक तरफ योगी सरकार स्वच्छ भारत मिशन का ढिंढोरा पीट रही है वहीं ग्राम पंचायत सैदनपुर मैं ग्राम प्रधान पिछले 3 सालों में एक बार भी देखने नहीं आए जिंदा है या मर गए ग्रामीण बहुत बड़ी समस्या उठानी पड़ रही है ग्रामीणों को काफी आक्रो से ग्राम प्रधान के ऊपर पिछले तीन सालों से बाराबंकी में आवास लिया है आवास से सुबह 11:00 आते हैं शाम होते ही वापस बाराबंकी चले जाते हैं गांव क्षेत्र के कभी किसी की समस्या पूछने तक नहीं गए नालिया चौक है रास्ते जर्जर हैं मनरेगा जॉब कार्ड किसी के पास नहीं है ग्राम प्रधान कभी ग्रामीण क्षेत्र में देखने तक नहीं गए कहना है ग्रामीणों का काफी आक्रो से ग्राम प्रधान के ऊपर जहां प्रधानमंत्री भाजपा सरकार चल रही है माननीय योगी आदित्यनाथ जो उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हैं वह सब का साथ सबका विकास का नारा लगा रहे हैं वहीं पर सैदनपुर पंचायत की अवस्था लाचार है यूं कहें कि लाचार अपाहिज हो चुकी है ग्रामीणों का बड़ा आक्रो से ग्राम प्रधान पति प्रतिनिधि मसूद रियाज के ऊपर ग्राम प्रधान सायरा बानो एक बार भी देखने नहीं गई पंचायत में बाराबंकी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है बाराबंकी निवास से कभी ग्रामीण क्षेत्र में घूमने तक नहीं आई करोड़ों रुपया आखिर सरकार का कहां पर जा रहा है जहां पर ग्राम प्रधान कूड़ा का पैसा भी देखते हुए दिखाई दिए की सरकार के खाते में जाएगा आखिर आत्मनिर्भर भारत सरकार है कूड़े का पैसा कचरे का पैसा आखिर सरकार तक कैसे पहुंचेगा