फतेहपुर,, जिले के हसवा ब्लॉक क्षेत्र के अन्तर्गत थारियावं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की पंजीकरण सौ छात्राएं दिन- रात कैंपस में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही है । अपने भविष्य को सवारने के लिए पढाई कर रहीं हैं। सरकार द्वारा दी जाने वाली निशुल्क भोजन, कपड़े, एवं अन्य सामग्री भी मुफ्त में दिया जाता है। जिसे सभी छात्राओं को अधिक सुविधा मिलती है। वही विद्यालय की वार्डन समेत सभी शिक्षिकाएं सभी छात्राओं को सभी सामग्री के रखरखाव की जानकारी भी समय-समय से देती रहती हैं। खंड विकास अधिकारी सतीश चन्द्र पाड़ेय ने कमला, बंदना, प्रतिभा, काजल, सहित अन्य बच्चों को ऊलेन कपड़े सेट वितरण किया गया। बीडीओ ने बच्चों से कहा कि ऐसा पढो़ कि आप लोगो का अच्छा भविष्य बने। और समाज में नाम रोशन होगा। आवासीय विद्यालय में सभी छात्राओं को सामग्री वितरित की गई। और सामग्री को पाकर सभी छात्राओं के चेहरे खिल उठे। सभी शिक्षिकाओं ने छात्रों से बताया कि सरकार उन्हें शिक्षा के साथ-साथ हर तरह की सामग्री भी उपलब्ध करा रही है। जिससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं की पढ़ाई में किसी भी तरह की परेशानी न आने पाएंगी। छात्राएं भी मन लगाकर विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करें।

सभी छात्राओं को सामग्री में जूते , मोजे ,कैप ,स्वेटर ,चप्पल, इनरवियर, थर्मलवियर और तौलिया वितरित की गई । सभी सामग्री प्रकार सभी छात्राएं अधिक खुश हुई। इस मौके पर सामग्री वितरण में वार्डन अनूपा गौतम ,शिक्षिका रेनू ,सरला देवी, श्रद्धा मिश्रा, दरक्षा तबस्सुम, नेहा देवी, और छात्राओं में दीपिका ,प्रियंका ,श्रेया, नेहा ,राधिका, आशा, रिया ,रागनी ,प्रीति ,मधु ,प्राची, पायल ,अंशु ,पूनम, रचना, रेखा, आरती ,अर्शी ,अंजलि, काजल ,संजना ,सुहानी , तन्वी ,ज्योति, दिव्यांशी ,भावना, पूजा, गंगा ,चांदनी, शिवानी, किरण ,अर्चना,स्वाति ,सोनी ,नीतू ,दुर्गावती ,आंचल,रिचा ,शांति ,निशा ,प्रतिभा,वंदना,अंशिका ,साक्षी ,कमला ,गुड्डन ,रवीना, रेशमा ,शिवरानी ,प्रिया ,स्वेता सहित सभी छात्राएं मैहजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here