थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी के नेतृत्व में बैठक हुई संपन्न
माहौल बिगाड़ने वाले अराजकतत्वों को दिया गया सक्त संदेश
सड़क सुरक्षा को भी लेकर लोगों को किया जागरूक
पर्वों को देखते हुए स्वच्छता मिशन को भी बढ़ावा-थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी।
(पत्रकार बृजेश कुमार)
हथगाम/जिले के उच्चाधिकारियों के निर्देशन के बाद हथगांम थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई इस दौरान मुख्य रूप से राम नवमी पर्व व ईंद पर्व को लेकर थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी के नेतृत्व में चर्चा शुरु हुई। जहां विशेष रूप से प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने पुलिस द्वारा अपील की गई। वहीं थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी द्वारा पर्वों को लेकर कस्बे भर में स्वच्छता अभियान को ध्यान में रखते हुए चर्चा की गई।यही नहीं थाना प्रभारी ने मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को सड़क सुरक्षा को लेकर भी जागरूक किया गया है। जहां विशेष रूप से बाइक चलाते हुए हेलमेट का प्रयोग किए जाने की अपील की गई वहीं गाइडलाइन का पालन न करने पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।साथ ही सड़कों पर फैले अतिक्रमण को लेकर भी सक्त संदेश दिया जहां उन्होंने लोगों से अपील भी कि-की सड़कों पर अतिक्रमण न करें जिससे सड़क हादसों को मात दिया जा सके।इसी दौरान नगरवासियों सहित ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहें।