बाईक चालक को दुकानदारों ने पीटा
पुलिस ने दुकानदारों को दिया नोटिस
संवाददाता महेश प्रजापति असोथर फतेहपुर
असोथर फतेहपुर/नगर पंचायत के झाल तिराहे में बुधवार की शाम एक बाईक सवार अपनी बाईक को सड़क के किनारे खड़ी करके कोई आवश्यक सामान दुकान से लेने जा रहा था। उसी दौरान एक ठेली दुकानदार ने गाड़ी हटाने के लिए बोला तो बाईक चालक ने कहा मैं सामान लेकर तुरंत बाईक हटा रहा हूं। इसी को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी और कुछ ही देर में दुकानदार एकत्र होकर बाईक चालक को जमकर पीट दिया। जिसके बाद बाईक सवार थाने में चार नामजद रामप्रताप, शीबू, विजय, अनिल व अज्ञात लोगों के खिलाफ देर शाम तक एनसीआर दर्ज कराई।
जिसके बाद मारपीट का वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए एक्शन में आई पुलिस ने झाल तिराहे पर रास्ते में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी किया और कहा कि अतिक्रमण किसी भी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। क्यूं कि अतिक्रमण के कारण यातायात प्रभावित होने के साथ ही आये दिन जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है।
थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने कहा कि अगर नोटिस देने के बाद फुटपाथ से अतिक्रमणकारी अतिक्रमण नहीं हटाते तो जल्द ही अतिक्रमण करियों के ऊपर जुर्माना लगाकर वसूला जाएगा।