बाराबंकी।तहसील रामनगर के स्थानीय पत्रकार शिक्षक मंगली प्रसाद शुक्ला के आकस्मिक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया संगठन के बाराबंकी जिला अध्यक्ष बी त्रिपाठी व रामनगर तहसील जे सी आई संगठन अध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, महामंत्री विवेक कुमार शुक्ला ने जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया के सदस्यों के साथ घर पहुंच कर मृतक के परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त की।वहीं शासन प्रशासन से जो भी सहायता मिल सकती है वह अपने संगठन के माध्यम से जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन देने की बात कही गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अशोक सिंह ,पत्रकार विशाल अवस्थी पत्रकार नीरज शुक्ला पत्रकार बलवान सिंह पत्रकार निरंकार त्रिवेदी कमलेश पांडे युगांत शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।