ढाबा संचालक देता है पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों की लोकेशन
मौरंग माफिया करोड़ों के राजस्व का लगा रहे चूना
फतेहपुर जिले में गैर जनपद से चोरी छिपे मौरंग का कारोबार फलफूल रहा है। इस अवैध कारोबार से सरकार को मिलने वाले राजस्व के रूप में करोड़ो रुपये की क्षति हो रही है। सूत्रों की माने तो इन दिनों हर रोज जिले के ललौली और गाजीपुर थाना क्षेत्रों में एक ढाबे का संचालक मौरंग माफियाओं की इस अवैध कारोबार में मदद कर रहा है। बताते हैं कि ढाबा संचालक इधर, मौरंग माफियाओं से सांठगांठ कर पुलिस और खनन विभाग के जिम्मेदारों की लोकेशन देकर चोरी की मौरंग लाने वाले ओवरलोड वाहनों को निकलवाने में महती भूमिका निभाता है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर कब इस अवैध कारोबार में अंकुश लगेगा? या इसी तरह यह अवैध कारोबार चलता रहेगा और सरकार को राजस्व की शक्ल में मिलने वाली करोड़ों की धनराशि का माफिया चूना लगाते रहेंगे।