बाराबंकी।तहसील सिरौलीगौसपुर के पारिजात सभागार में उपजिलाधिकारी मो0 शम्स तबरेज खान की अध्यक्षता में 267 रामनगर विधान सभा क्षेत्र के बी.एल.ओ. एवं सुपरवाइजरो की बैठक हुई।बैठक में एस.डी.एम. मो0 शम्स तबरेज खान ने उपस्थित बी.एल.ओ के पेंच कसते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा फार्म भरने, मृतक मतदाताओ के फार्म 7 भरने तथा 18 से 19 वर्ष उम्र के वोटरो के नाम बढाने तथा महिलाओं के जेन्डर का रेशियो बढ़ाने एवं महिलाओं का पिंक फार्म भरने के साथ ही साथ 80 वर्ष के मतदाताओं का वोट सत्यापित करनें के निर्देश दिए। बैठक में आशुतोष वर्मा, हिमांशू वर्मा, संदीप कुमार वर्मा अवधेश कुमार शुक्ला सुपर वाइजर के अलावा समस्त बी एल ओ उपस्थित