खागा (फतेहपुर) ऐरायां विकास खण्ड क्षेत्र के आरामपुर बसई गांव में बीती रात बारिश के कारण आकाशीय बिजली गिरने से ए टी सी टावर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे टावर में लगी मशीनों का लगभग लाखों का नुकसान हो गया। और क्षेत्रीय लोग नेटवर्क के लिए परेशान रहे।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड ऐरायां अन्तर्गत आरामपुर बसई गांव में दिनांक 8 अक्टूबर 2022 रात्रि के समय एटीसी टावर कंपनी में बारिश के कारण आकाशी बिजली गिरने से लाखों की पीएमएस पावर बैटरी बैंक और जनरेटर ध्वस्त हो गया। जिससे क्षेत्र में कई घंटों तक नेटवर्क बाधित रहा। जिसके कारण क्षेत्रीय लोगों को भी नेटवर्क के लिए परेशानियों का कारण बना रहा। बताया जाता है कि नेटवर्क की खराबी होने की जैसे ही जानकारियां विभागीय लोगों को हुई आनन-फानन में टावर टेक्नीशियन व साइड इंजीनियरों को भेजकर तत्काल नेटवर्क व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कराकर सुचारू रूप से जारी कराई गई। वही टावर टेक्नीशियन अंकित तिवारी और साइट इंजीनियर संदीप पांडे में बताया कि जानकारी होते ही मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद बदहाल नेटवर्क को बहाल कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here