बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुई सड़क दुर्घटना के बाद आइटेन कार आग का गोला बन गयी। खैरियत रहीं कि कार सवार चार युवक कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहे। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने गाड़ी में लगी आग को बुझाया तब जाकर एक्सप्रेस-वे पर यातायात बहाल हो सका।प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात करीब साढ़े सात बजे एक हाॅडा सिटी कार को लेकर उसका चालक जौनपुर से लखनऊ जा रहा था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 34.2 किमी के पास हाॅडा सिटी कार एक नील गाय से टकराकर खड़ी हो गई। इस बीच पीछे से आई आईटेन कार हाॅडा सिटी से टकरा गई और टक्कर होते ही उसमें आग लग गई। इस बीच चालक व कार में बैठे तीन अन्य युवकों ने कूद कर अपनी जान बचाई। इंस्पेक्टर हैदरगढ़ अजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। यातायात कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। दमकल विभाग ने फायर टेंडर की गाड़ियों से गाड़ी में लगी आग को बुझा दिया है।