रामनगर बाराबंकी। साहित्य सुधा संस्थान के सौजन्य से भगीरथ शर्मा बापू की जयंती पर उनके पुत्र डॉ. शर्मेश शर्मा द्वारा विराट कवि गोष्ठी एवं सम्मान समारोह पंचायत भवन उमरी रानीगंज में आयोजित किया गया। शर्मेश ने अपने पिता के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी और विशिष्ट अतिथि प्रधान राम सिंह ने मां भारती का दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया।प्रधान उमरी ने ब्लॉक प्रमुख श्री तिवारी का ओम शर्मा ओम ने आए हुए कवियों पत्रकार बंधुओं को माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रमुख ने कहा कि पिता की जयंती पर पुत्र द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना निश्चय ही एक महान कार्य है, ऐसे आयोजन समाज में संस्कार भरते हैं।
कवि गोष्ठी का शुभारंभ कवयत्री शशि श्रेया ने मां भारती की वंदना में “धन्य हो जाएगा मेरा जीवन मरण वत्सला की तरह प्यार दे” पढ़ा।कवि नागेंद्र सिंह ने “मायने पिता के सब समझ में आए तब अपनी औलाद जब गोद में उठाए थे” तथा रणधीर सिंह सुमन ने पढ़ा “जिनके हृदय में इनका सम्मान नहीं है वह और कुछ भले हो इंसान नहीं है” कविता पढ़ी।साहब नारायण शर्मा ने पढा”दौलत के नशे में मगरूर जमाने वालों बूढ़े मां-बाप को घर से निकाला न करो। हरिहर दत्त पांडे ने पढा “श्री भगीरथ बापू तुम्हें प्रणाम है यह गीतों की शाम तुम्हारे नाम है”। कवि जगन्नाथ दीक्षित निर्दोष ने “खूब सेवा करो हो सखी आत्मा करो कर्तव्य बन जाओ पुण्य आत्मा” पढी। मनोज मिश्र शीत ने पढ़ा “जो साथ में मरे मिटे जमीन में जगह नदियों के रेट वाले उसे कुडीन में जगह”। ओम शर्मा ओम ने पढ़ा “खास चुने हैं गैर चुने हैं लालसा के बगैर चुने हैं तुमको छूना है आसमानों को हमको पापा के पैर छूना है”।प्रशांत प्रखर ने पढ़ा “बिन सोचे समझे प्यार का पैगाम दे दिया अनजाने जिगर को गलत इल्जाम दे दिया” को लोगों ने खूब सराहा।डॉ. शर्मेश शर्मा ने पढ़ा “तब चरणों में अपने चारों धाम हैं पूज्य पिता तुमको कोटि प्रणाम है की पंक्तियों ने लोगों ने खूब सराहा।” कवि सुनील झंझटी ने पढ़ा “तुम पैसे वाले हो तो चारों धाम जाओ पर, मेरे लिए मेरे ही चारों धाम पिता जी है।” कवि सम्मेलन में शेखर त्रिपाठी, राजकुमार सोनी, कुमार पुष्पेंद्र, घनश्याम शर्मा, रवि अवस्थी, अजय प्रधान,प्रदीप महाजन आदि कवियों के काव्य पाठ को लोगों ने खूब सराहा। इस अवसर पर पंडित विजय दत्त मिश्रा, गुड्डू दीक्षित, सुनील त्रिवेदी सहित तमाम अन्य लोग मौजूद रहे।