फतेहपुर,पत्रकारों की राष्ट्रीय संस्था जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया (रजिस्टर्ड) की प्रदेश कार्यकारिणी जो की समय पूर्ण होने के चलते भांग कर दी गई थी कल संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग सक्सेना की संस्तुति पर राष्ट्रीय संयोजक डॉ0 आर सी श्रीवास्तव द्वारा नवीन कार्यकारिणी घोषित कर दी गई जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं हिंदी दैनिक भारत मंजरी की संपादक श्रीमती दिव्या जी को प्रदेश संयोजिका जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई तो वहीं पर दैनिक बंगाल टाइगर के संपादक एवं वरिष्ठ पत्रकार नागेंद्र पांडे जी को सलाहकार समिति में स्थान मिला है दोनों लोगों का एक संयुक्त सभा में स्थानीय पत्रकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर श्री नागेंद्र पांडे ने कहा कि दिव्या जी के प्रदेश संयोजिका बनने पर हमें पूर्ण विश्वास है कि जेसीआई का प्रदेश संगठन अब मजबूत हाथों में है और दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करेगा इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ आर सी श्रीवास्तव ने कहा कि जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया पत्रकारों के हित में कार्य करने वाली एक राष्ट्रीय संस्था है जो कि बराबर पत्रकारों की आवाज बुलंद कर रही है और डिजिटल मीडिया और ईपेपर के लिए संघर्षरत है जिले की बेटी ने उत्तर प्रदेश के शीर्ष पद पर पहुंचकर अपना परचम लहराया है मुझे उम्मीद है कि दिव्या जी के संरक्षण में संगठन उत्तरोत्तर तरक्की करता रहेगा और वरिष्ठ पत्रकार श्री नागेंद्र पांडे जी का अनुभव एवं योग्यता संगठन में चार चांद लगाने के लिए पर्याप्त है और हमें उम्मीद है कि अब संस्था योग्य लोगों के हाथों में है और निरंतर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करती रहेगी इस अवसर पर स्थानीय पत्रकारों के अतिरिक्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे उन्होंने दिव्या जी और नागेंद्र पांडे जी को सफल पारी शुरू करने और यशस्वी होने का आशीर्वाद दिया।