फतेहपुर। जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि दो को नाजुक हालत में इलाज के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया है। हादसा जहानाबाद थाने के चिल्ली मोड़ के पास का बताया जा रहा है। दुर्घटना में ऑटो सवार नौ लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए, जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हादसे में मारे गए लोगों में पांच पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं, सभी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहानाबाद आ रहे थे, दुर्घटना जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास की है। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना के वक्त ऑटो में 11 लोग सवार थे। मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। एक साथ 9 शवों को देख हर सभी सहम गए। बता दें कि सभी घाटमपुर के मूसानगर के रहने वाले हैं और पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहानाबाद आ रहे थे, कि जैसे ही ऑटो चिल्ली मोड़ के पास पहुंचा सामने से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर शव ताश के पत्तों की तरह बिखरा गए। एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायलों को एंबुलेंस से कानपुर रेफर कर दिया है
प्रधानमंत्री जहानाबाद सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹ दो लाख एवं घायलों के परिजनों को रु पचास हजार देने की घोषणा