खखरेरू फतेहपुर चोर भगवान के पवित्र घर मन्दिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं थाना क्षेत्र के नगर पंचायत खखरेरू अंतर्गत आने वाले वार्ड 15 कृष्णानगर ( सोथरापुर) के मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के कृष्णानगर के ब्रह्मेश्वर बाला जी धाम (बरम बाबा) मंदिर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अन्जाम दिया है मन्दिर के पुजारी ने बताया कि बीती रात रोज की तरह पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर में ताला लगा कर घर चला गया था अगली सुबह जब मंदिर की साफ सफाई के लिए मंदिर पहुंचा तो देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है जिसकी सूचना ग्रामीणों व पुलिस को फोन के माध्यम से अवगत कराया गया जब ग्रामीणों के साथ मैं अंदर गया तो देखा कि दान पेटी का ताला टूटा हुआ है व उसमें रखे रुपए गायब हैं तथा मंदिर के अन्दर लगी साउंड मशीन लाउडस्पीकर माइक सहित अन्य सामान अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं इस संबंध में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है कि मंदिर में लगा लाउडस्पीकर व माइक चोरी हुआ है जिसकी जांच पड़ताल हो रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here