सवाल तो बनता है

मो0आसिफ पत्रकार ABC news

जनपद में जगह जगह कहि सरकारी ठेकों के अन्दर मांस अण्डा की व्यवस्था तो कही पब्लिक प्लेस में खुले आम पीने की व्यवस्था

कही माडल शॉप जैसी व्यवस्था क्या आबकारी विभाग ने माडल शॉप जैसी व्यवस्था ठेकों के आस पास के लिए की है तो कितनी जगह

सड़को के किनारे घनी आबादी में ठेकों के बगल में यह व्यवस्था खुले आम हो रही है

थरियाओ थाने से चन्द दूरी पर टैम्पो स्टैण्ड के पास नाबालिक बच्चो के सामने खुलेआम शराब पीना जिम्मेदारो पर सवाल उठता है

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी अनुसार थाने के एक कार खास के संरक्षण में यह होटल संचालक होटल की आड़ में शराब पिलाने के खुलेआम अड्डा बना लिया है

लोग तो दबी जबान कहते है होटल संचालक का कहना है की थाने से हमे कोई दिक्कत नही आप लोग बिना टेंशन पिए

आबकारी विभाग जानकर भी बना अनजान ठेकों के अगल बगल बने होटलों में खुले आम पी जाती शराब

सूत्र ने बताया कि लोगो का कहना है कि जब सईया भय कोतवाल तो डर कहे का

शराब लेकर आओ बिना टेंशन खुलेआम होटलों में बैठकर पब्लिक प्लेस में पियो

सरकारी शराब के ठेके के अगल बगल मे खुली होटलों में बैठकर पब्लिक प्लेस में शराब पीने की पूरी व्यवस्था

अब देखने वाली बात होगी कि आबकारी विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here