त्रिवेदीगंज बाराबंकी। विकास क्षेत्र त्रिवेदीगंज के अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज एक दिवसीय सीएचसी अधीक्षक की अध्यक्षता में नसबंदी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जनपद से आई डब्लू एच पी टीम द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी बारिश होने के बाद भी सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रणव कुमार श्रीवास्तव के कड़े निर्देशों पर दो दर्जन से अधिक महिलाओं का दूरबीन विधि से नसबंदी ऑपरेशन कर इलाज किया गया। यही नहीं बल्कि सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर प्रणव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चिकित्सालय परिसर में आए हुए दो दर्जन से अधिक मरीज को ऑपरेशन के उपरांत एंबुलेंस के द्वारा मरीजों को उनके आवास तक भिजवाया गया। तथा एक माह में दो दिन का कैंप लगा था परंतु किसी कारणवश उन दिनों में कैंप निरस्त हो गया। जिसके कारण आज माह की अंतिम तिथि पर हमारे सीएचसी त्रिवेदीगंज पर कैंप लगाया गया।

जिसमें क्षेत्र की आशा बहू एनम के द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को जागरुक करते हुए च त्रिवेदीगंज पर बुलाया गया था। जिसमे गांवो से आकर महिलाओं ने इस कैंप का लाभ उठाया। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आज सीएचसी पर हो रहे दूरबीन विधि से ऑपरेशन में क्षेत्र की लगभग दो दर्जन महिलाओं ने पहुंचकर ऑपरेशन करवाया। तथा केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा छेड़े गए मुहिम को सफल बनाने में क्षेत्र की महिलाओं ने भी अपना योगदान दिया है।

किस कारण अधीक्षक ने किया अपील

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज अधीक्षक डॉक्टर प्रणव कुमार श्रीवास्तव ने क्षेत्र की आम जनमानस से पुरुष नसबंदी पखवाड़ा को लेकर अपील किया है कि ऐसे परिवार जिनके दो या दो से अधिक बच्चे हैं वह पुरुष आने वाली दिसंबर माह की 7 तारीख वा 21 तारीख को लगने वाले पुरुष पखवाड़ा में पहुंचकर होने वाले दूरबीन विधि से सफल इलाज किया जाएगा क्षेत्र की आम जनमानस से बार-बार अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दूरबीन विधि से होने वाले पुरुष नसबंदी कैंप का लाभ उठाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here