बाराबंकी में गदर 2 सुपरहिट करने में जुटे भाजपा महामंत्री व पूर्व सांसद के ब्रह्मास्त्र?
बाराबंकी। लोकसभा चुनाव का समय रूपी बॉर्डर सामने है ।ऐसे में सत्ता दल भाजपा से टिकट पाने के लिए कई महारथी, बाहुबली बनने के लिए बेताब हैं। जबकि पूर्व सांसद एवं भाजपा की प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत उपरोक्त चुनावी बॉर्डर पर टिकट के लिए सियासी गदर टू मचाए हुए हैं !उनके ब्रह्मास्त्र रूपी समर्थक ग़दर 2 को सुपरहिट बनाने के लिए बाराबंकी की गलियों में शंखनाद कर रहे हैं। स्पष्ट है कि बाराबंकी में भाजपा के टिकट के लिए मची यह गदर लोकसभा चुनाव में किस भाजपाई को अपना सिंघम बनाएगी। इसे लेकर चुनावी चर्चाओं का महाभारत जारी हैं।
लोकसभा चुनाव अब बिल्कुल मुहाने पर आ गया है! मात्र कुछ दिन ही इसके लिए शेष है। ऐसे भाजपा से टिकट पाने को लेकर भाजपा के कई महारथी बाराबंकी में ताल ठोक रहे हैं। वर्तमान सांसद उपेंद्र रावत अपने टिकट को लेकर पूरी तरह से बेफिक्र हैं? जबकि दूसरी तरफ उपेंद्र रावत के साम्राज्य को धराशाई करने के लिए भाजपा के कई महारथी एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं ।भाजपा के टिकट के लिए पूर्व विधायक बैजनाथ रावत , अंबरीश रावत, रवि रावत जैसे अन्य कई नाम सामने आए हैं। लेकिन इन सभी से अलग एक नाम ऐसा है। जो स्वयं एवं उसकी सेना टिकट को लेकर गदर-दर गदर मचाए हुए हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं पूर्व सांसद एवं भाजपा की प्रदेश महामंत्री प्रियंका सिंह रावत की। विश्वत सूत्रों एवं चर्चाओं के मुताबिक प्रियंका रावत एवं उनकी सेना अपने खोए हुए साम्राज्य की वापसी के लिए इस बार पूरी ताकत से सक्रिय हैं। सनद रहे कि प्रियंका रावत का टिकट काटकर ही उपेंद्र रावत को बाराबंकी में भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया था। प्रियंका रावत ने टिकट कटने का यह जहर आसानी से आत्मसात कर लिया था। वह इस समय भाजपा की प्रदेश महामंत्री है।लेकिन वर्तमान में लोकसभा टिकट को लेकर फिर से उनके प्रयास जारी है। प्रियंका रावत तेज तर्रार नेताओं में मानी जाती है। कार्यकर्ताओं के लिए नौकरशाही को नाखून की नोक पर रखने वाली भाजपा की यह महिला नेत्री इसके लिए कार्यकर्ताओं में भी लोकप्रिय हैं। अपने बीते सांसद के कार्यकाल में प्रियंका रावत ने कई अधिकारियों को सरेआम कार्यकर्ताओं के लिए पानी- पानी करने के लिए खूब सुर्खियां बटोरी थी।
वर्तमान में प्रियंका रावत अपने सभी समर्थकों को लोकसभा अभियान के लिए सक्रिय कर चुकी हैं। सूत्रों का दावा है कि प्रियंका के ब्रह्मास्त्र रूपी समर्थक बाराबंकी की हर गलियों तक दस्तक दे रहे हैं। एक पूरा माहौल तैयार किया जा रहा है! कि बाराबंकी में भाजपा का डंका प्रियंका को टिकट मिलने के बाद ही बज पाएगा? लेकिन सबसे पहली लड़ाई भाजपा के टिकट को लेकर है। प्रियंका हर हाल में उपेंद्र रावत को बेटिकट करके स्वयं टिकट पाना चाहती हैं। वहीं दूसरी तरफ उपेंद्र रावत हर स्तर तक प्रियंका रावत को 2024 में भी बेटिकट बनाए रखना चाहते हैं। चर्चाओं के मुताबिक वर्तमान भाजपा सांसद ने अपने टिकट के लिए मजबूत तैयारी कर रखी है। यही नहीं बीजेपी से टिकट मांग रहे अपने सभी राजनीतिक प्रतिद्वंदियों की हर चाल पर उपेंद्र रावत की पैनी नजर बनी हुई है।
चर्चाओं के मुताबिक प्रियंका सिंह रावत तेजी के साथ योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सांगठनिक स्तर पर जिला प्रभारी के हुए तबादलो से भी प्रियंका को ताकत मिली है? जबकि उन्होंने बाराबंकी के सांस्कृतिक व मांगलिक कार्यक्रमों में तेजी से अपनी सक्रियता बढ़ाई है। उन्होंने उन भाजपाइयों को अपने साथ लिया है जो तेजतर्रार कार्यशैली के समर्थक है। अथवा जो भाजपा के वर्तमान जनप्रतिनिधियों से किसी न किसी प्रकार से दुखी हैं? वैसे बाराबंकी की भाजपा में ऐसे कई लोग हैं। जिन्हें प्रियंका रावत फूटी आंखों नहीं सुहाती? लेकिन कहते हैं कि समय एक जैसा नहीं रहता! बुरे वक्त का भी एक समय बुरा वक्त आता है! ऐसे में यदि प्रियंका टिकट के महासंग्राम में सफल होकर बाराबंकी की भाजपाई बाहुबली बनी नजर आए तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। फिलहाल प्रियंका रावत की सेना भी टिकट की गदर 2 को सुपरहिट बनाने में जुटी हुई है । जबकि सूत्रों को दावा है कि प्रदेश की महामंत्री ग़दर 2 को सफल करने के लिए सियासी तौर पर सियासी शोले बरसाने में जुटी हुई है। जहां तक सवाल है अन्य टिकट चाहने वाले लोगों का तो! उसमें सभी दावा कर रहे हैं कि इस बार टिकट अपना होगा? लेकिन चर्चाओं के मुताबिक कुछ लोग इस आशा में है कि हो सकता है कि उपेंद्र रावत और प्रियंका रावत की लड़ाई में उनकी लॉटरी खुल जाए! फिलहाल कुछ भी हो लेकिन वर्तमान में चुनावी बॉर्डर पर टिकट की ग़दर 2 में प्रियंका रावत व उनकी सेना जुटी हुई नजर आ रही है! अब आगे लोकसभा का टिकट पाकर बाराबंकी में भाजपाई सिंघम कौन बनेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा?