हथगांम पावर हाउस अधिकतर लाइनमैनों खंभों पर चढ़कर नहीं कर सकते काम
आउट आफ कर्मियों से खंभे पर चढ़कर करवाया जाता काम
कस्बे के कई कर्मचारी सिर्फ सेटिंग की जुगत में रहते परेशान
फिर न हो जाए कोई घटना जिम्मेदारों की भी मुख्य भूमिका।
हथगांम/क्षेत्र में लगातार कई घटनाएं आज भी सोचने पर मजबूर कर देती है जहां लगातार कई मौतें भी लापरवाही का सबक बनी हुई हैं ताजा मामला हथगाम पावर हाउस से फिर निकलकर आ रहा है जहां निष्क्रिय कर्मचारियों को रखकर खानापूर्ति की जाती है और किसी मासूम व निष्कासित के साथ ट्रेंड कर्मचारियों को चढ़ाकर मौत के मुंह में धकेला जाता है जिसके जिम्मेदार उपखंड में खुद मौजूद अधिकारी हैं जो मामले को नजर अंदाज करते हैं वहीं बताया जाता है कि जो निष्कासित कर्मचारी हैं वह खंभो में चढ़ने व सुचारू कार्य करने में भी माहिर हैं मगर अफसोस वह निष्कासित हैं मगर आंख बंद करके ऐसे कर्मचारियों को ड्युटी पर रखना बड़ा सवाल खड़ा होता है की जो लाइनमैन खुद काम नहीं कर सकता उसे ड्यूटी क्यों दी गई इससे एक चीज तो साबित है की कहीं न कहीं दो लोगों का कार्य करना जनता को मंहगा पड़ता होगा।