गांव वालों ने लगाए आरोप परचून की दुकानों में मिल रहा सस्ते दाम पर ड्राई राशन शिकायत
विजयीपुर क्षेत्र के एकडला आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों और गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला ड्राई राशन कई माह से वितरण न होने की शिकायत और गांव की एक परचून की दुकान से सस्ते रेट में ड्राई राशन बिक्री करने की शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की है
विकासखण्ड विजयीपुर एकडला गांव निवासी गीता देवी, मीरा देवी,सकुंतला देवी, विनीता देवी,फूल सिंह,ज्ञानचंद, राजेंद्र कुमार, उमेश सिंह,रामबाबू और ग्राम प्रधान कमलेश सोनकर ने मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश को शिकायती पत्र दिया है
परचून की दुकान से बिक रहे ड्राई राशन
गांव के लोगों का आरोप है एकडला गांव की एक परचून की दुकान से सस्ते रेट पर दाल रिफाइंड चना सस्ते रेट पर बिक रहा है जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार का मार्का और आंगनबाड़ी का चिन्ह बना हुआ है जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई है
प्रभारी सीडीपीओ कुमकुम ने बताया उच्च अधिकारियों ने जांच के लिए निर्देशित किया है मौके पर जाकर मामले की जांच कर दोषी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी
रिपोर्ट – असोक सिंह