संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी ।

बाराबंकी/राम नगर तहसील रामनगर में उपजिलाधिकारी पवनकुमार की अध्यक्षता में मनाया गया संपूर्ण समाधान दिवस जिसमें राजस्व के58, पुलिस विभाग,12, विकास विभाग 04,खाद एवं रसद विभाग -07, समाज कल्याण विभाग -01, विधुत विभाग -2, गन्ना विभाग -1, वनविभाग -1,कुल-86-, प्रार्थना पत्र प्राप्त हुएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व से सम्बंधित -05पकरणो का तत्काल निस्तारण कराया गया। समाधान दिवस में भूपेन्द्र विक्रम सिंह तहसील दार रामनगर एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here