बाराबंकी।महादेवा महोत्सव 2023 की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारी के संबंध में बुधवार को देर शाम डीएम कैंप कार्यालय में ज़िलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि महादेवा महोत्सव आगामी 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। यह महोत्सव श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर के पीछे स्थित बाग प्रांगण में आयोजित होगा।जिलाधिकारी ने कहा कि इस महोत्सव के साथ ही मेले का भी आयोजन किया जाएगा। महोत्सव में सांस्कृतिक कलाकारों के माध्यम से विभिन्न सांस्कृतिक एवं लोक कला के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोग लोधेश्वर महोत्सव और मेले का आनंद उठा सके, इसके लिए डीएम ने अपर जिलाधिकारी को महोत्सव में कार्यक्रम करने वाले सभी कलाकारों को सूचीबद्ध करके महोत्सव का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया, जिलाधिकारी ने मेले को आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के झूले तथा एक जनपद एक उत्पाद की दुकान आदि भी लगाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि यह मेला आगामी 10 दिसंबर की शाम से शुरू होगा। उन्होंने निर्देश दिए की पूजा अनुष्ठान हेतु आने वाली श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधाओं के दृष्टिगत प्रशासनिक व्यवस्थाओं के साथ-साथ पेयजल, प्रकाश एवं साफ सफाई की व्यवस्था विधिवत कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं हेतु रामनगर के उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था संबंधी कार्य योजना तैयार कर अन्य समस्त व्यवस्थाएं सम्पन्न कराना सुनिश्चित कराएं। पेयजल व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ टेंटेज का कार्य अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा कराया जाएगा। साथ ही ज़िलाधिकारी ने मंदिर परिसर के निकट तालाबों की सफाई एवं स्नान करने वालों की सुरक्षा हेतु आवश्यक व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।जिला पंचायती राज अधिकारी बाराबंकी व खंड विकास अधिकारी रामनगर और खंड विकास अधिकारी सूरतगंज को ज़िलाधिकारी ने निर्देश दिए कि संपूर्ण मेला परिसर की साफ सफाई एवं आवश्यकता के अनुसार अस्थाई शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रामनगर नागेंद्र पांडेय, क्षेत्राधिकारी पुलिस रामनगर, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता जल निगम अमित कुमार, खंड विकास अधिकारी रामनगर, खंड विकास अधिकारी सूरतगंज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।