फतेहपुर
विधायक विकास गुप्ता ने 485 छात्राओं को स्मार्टफोन देकर सम्मानित किया
आज फतेहपुर के बाबू राधेश्याम गुप्ता महाविद्यालय, रामा नगर देवीगंज फतेहपुर में स्वामी विवेकानन्द युवा शक्तिकरण स्मार्टफोन/टैबलेट योजना के अन्तर्गत मुख्य अतिथि मा० पू0 न्याय मंत्री उ0 प्र0 सरकार राधेश्याम गुप्त विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता की के कर कमलो द्वारा 485 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया ।
समारोह में महाविद्यालय के व्यवस्थापक राजेश गुप्ता जी ने मा0 मुख्य अतिथियों का स्वागत किया ।
इस मौके पर। ज्ञानेन्द्र सच़ान , सुशील सिंह चंदेल , समाजसेवी श्री रमेश चंद्र, क्रय विक्रय अध्यक्ष संजीव गुप्ता , प्रधानाचार्य छोटेलाल कुशवाहा, रंजना शुक्ला जी, अवनीश गुप्ता (मोंटी), आशीष जी एवं महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा ।