बाराबंकी।पुलिस झण्डा दिवस के अवसर पर आज दिनांक 23.11.2023 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण किया गया तथा उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को पुलिस झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगा कर झण्डा दिवस मनाया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के संदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं पुलिस कर्मियों को शौर्य, कर्त्तव्य परायणता तथा उत्कृष्ट कर्त्तव्यनिष्ठा बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती बीनू सिंह व प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र मिश्र व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगणों द्वारा अपने कार्यालयों में तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना व चौकी में पुलिस झण्डा दिवस मनाया गया।आपको बताते चले कि पुलिस कर्मियों के शौर्य प्रदर्शन एवं उच्च कोटि की कर्त्तव्यपरायणता के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा 23 नवम्बर 1952 को उत्तर प्रदेश पुलिस व पी.ए.सी. को पुलिस कलर व झण्डा प्रदान किया गया था। शक्ति एवं निष्ठा के प्रतीक लाल एवं नीले रंग के ध्वज ने उत्तर प्रदेश पुलिस को एक गौरवमयी पहचान दी है। जिस उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रतिवर्ष 23 नवम्बर को “पुलिस झण्डा दिवस” के रूप में मनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here