सरोवर/अलीगढ़
संविधान रक्षक समाचार सेवा
रिपोर्ट खुशबू श्रीमाली
थाना क्षेत्र के निवासी अकबर निवास आहलादपुर निवारी थाना सरोवर आज सुबह लगभग 11 बजे मैं अपने कार्य से दीवानी कचहरी आया था
मैं अपनी मोटर साइकिल स्प्लेंडर। दीवानी के बाहर खड़ी करके कचहरी के भीतर कार्य के लिए अंदर चला गया और जब कार्य करके वापस आया तो मेरी मोटर साइकिल गायब थी जिसे कोई अज्ञात चोर चोरा कर ले गया मैने 112 नंबर को इनफॉर्म भी किया और रिपोर्ट लिखवाई और मेरी मोटर साइकिल स्प्लेंडर उस चोर से वापस लाए और उसके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाय।