विजयीपुर संवाददाता | किशनपुर के ऐतिहासिक दंगल में रविवार दूर दराज के आए पहलवानों ने जोर अजमाइश की जहां अयोध्या के बाबा और राजस्थान के शैतान की कुश्ती रोमांचकारी रही
नागा बाबा मैदान में चौथ के दिन रविवार विराट दंगल का आयोजन हुआ जहां क्षेत्र के बुदानी महेंद्र राजा कल्लू बीरभान आदि पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाएं अंत में अयोध्या के बाबा और राजस्थान के शैतान सिंह की जबरदस्त कुश्ती हुई जिसमें बाबा ने शैतान सिंह को लगातार पटकनी देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया जिसके बाद महिला पहलवान काजल और चाचा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें महिला पहलवान ने चाचा को पटकनी देकर दंगल को रोमांचकारी बना दिया इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष उत्तम सिंह शुभम सिंह अमन सिंह इंद्रप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे