सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी।
तेज तर्रार उपजिलाधिकारी मोहम्मद शम्स तबरेज खान के निर्देश पर गठित पुलिस व राजस्व की टीम ने पट्टे की ज़मीन पर कब्ज़ा पाने के लिए बीते 11 वर्षों से अधिकारियों की चौखट के चक्कर काट रहे 03 पट्टाधारको को मौके पर जाकर पट्टे की भूमि की निशानदेही कर कब्जा दिलवाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गत सरयू नदी के उस पार एल्गिन चरसड़ी बांध के भल बसे परसावल गांव के पुत्तीलाल, अवधराज व बच्ची को वर्ष 2012 में विधिवत कानूनी कार्यवाही के पश्चात कृषि योग्य भूमि के पटटे दिये गये थे। लेकिन 11 वर्ष बीत जाने के बाद भी पटटेदारो को भूमि पर कब्जा नहीं दिया गया था। जिसकी शिकायत तीनों पट्टेदारों ने उपजिलाधिकारी मो0 शम्स तबरेज खान से किया तो एसडीएम ने राजस्व निरीक्षक कोटवाधाम अवधेश कुमार, लेखपाल नागेन्द्र मौर्या, अश्वनी कुमार, विजय कुमार लेखपाल व थाना टिकैतनगर पुलिस की संयुक्त टीम को परसावल भेजकर पटटेदारो की भूमि का चिन्हांकन करवा कर पुत्तीलाल, अवधराज व बच्ची को जमीन पर कब्जा दिलवा दिया है।