फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास एनएच 2 पर आज सुबह लगभग 6 बजे डाइवर्जन के लिए रखे पत्थर से जायरीनों से भरी एक बस टकरा गई। जिस समय घटना हुई उस समय बस में सभी मुसाफिर सो रहे थे। बस की टक्कर होते ही चिलपुकार मच गई। मौके पर मौजूद स्थानीयो ने दौड़कर सभी घायलो को बस से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचवाया जहाँ उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कोलकत्ता जनपद से 20 जनवरी को एक बस में सवार होकर लगभग 40 लोग ज़्यारत करने अजमेर शरीफ उर्स में शरीक होने गए थे। वहाँ से 22 जनवरी को अपने घर जाने के लिए निकले और आज रास्ते मे सुबह लगभग 6 बजे खागा कोतवाली क्षेत्र के बाईपास एनएच 2 पर रोड डाइवर्जन के लिए रखे पत्थर से जायरीनों से भरी उनकी बस जाकर टकरा गई। जिसमें सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी शौकत अली की 70 वर्षीय पत्नी मुन्नी बीबी, बेलगरिया थाना क्षेत्र के कमाल हटी मोहल्ला निवासी मो० यासीन का 40 वर्षीय पुत्र मो० यूनुस, खरदा थाना क्षेत्र के नई बस्ती नूरी मस्जिद मोहल्ला निवासी स्व. जाफर का 60 वर्षीय पुत्र मो० इकबाल, सदर कोतवाली क्षेत्र के मारिया बरुज मोहल्ला निवासी नौशाद खान की 40 वर्षीय पत्नी रुकशाना, सदर कोतवाली क्षेत्र के मारिया बरूज मोहल्ला निवासी स्व. मनशूर अली की 60 वर्षीय पत्नी नूर जहाँ बेगम, बेलगरिया थाना क्षेत्र के कमाल हटी मोहल्ला निवासी जानू उर्फ जैन उद्दीन का 35 वर्षीय पुत्र मुर्तुजा, बेलगरिया थाना क्षेत्र के कमाल हटी मोहल्ला निवासी मोहम्मद मुर्तुजा की 35 वर्षीय पत्नी तमन्ना बीबी, बेलगरिया थाना क्षेत्र के कमाल हटी मोहल्ला निवासी जानू उर्फ जैन उद्दीन की 44 वर्षीय पत्नी शमशुन निशा, सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी मोहम्मद इशहाक की 40 वर्षीय पत्नी तारा खातून, बेलगरिया थाना क्षेत्र के कमाल हटी मोहल्ला निवासी अफजल की 35 वर्षीय पत्नी तबसशुम निशा, सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी शौकत अली की 21 वर्षीय पुत्री सुरइया प्रवीन, घायलो में 8 महिला व 3 पुरुष कुल 11 ज़ायरीन घायल हो गए। सभी घायलो को बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सभी को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे थे। खबर लिखे जाने तक जानकारी मिली कि सभी घायल उपचार के बाद अपने घर के लिए रवाना हो गए है।