फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सातमील के समीप तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बोधनपुर गाँव निवासी स्व. राम नाथ रैदास का 45 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार रैदास बाइक पर सवार होकर किसी काम से गया था। जब वह घर वापस लौट रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था मे उसको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के पारिवारिक भाई ने बताया कि भाई सब्जी लेने गया था तभी हादसे का शिकार हो गया।