बाबा बाजार/अयोध्या
राजकीय आईटीआई कालेज अमराईगांव में भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्पन्न किया।भूमिपूजन में भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के साथ नगर पंचायत मां कामख्या धाम चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला ने सरकार कि उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि सरकार हर सम्भव गरीबों की मदद करने के लिए तैयार है।उसी क्रम में आज राजकीय आईटी कालेज में भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया है।इस कार्यक्रम से सरकार राजकीय आईटीआई कालेज में कांफ्रेंस हाल,स्मार्ट क्लासरूम,साइकिल स्टैंड,गैराज,6 नग टाइप 2 के आवास व कई उपलब्धि प्राप्त की जो लगभग 5 करोड़ 99 लाख की लगत बनेग,इस मौके पर सत्यवीर सिंह,महेंद्र सिंह,अनिल कुमार, वलबीर गौड़,अवर अभियंता हर गोविंद वर्मा,अधिशासी अभियन्ता वीरेंद्र कुमार चौरसिया,शीतला पाठक,दीपक तिवारी,आशीष शर्मा,पंकज शर्मा,राम राज सभासद,जितेंद्र सिंह,राम जीत यादव,दुर्गा प्रसाद,तेज तिवारी,कप्तान गिरी,सुग्रीव दास,निर्मल शर्मा,नगर पंचायत चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला,श्रवण सिंह,अनिल यादव रमेश साहू, आदि लोग उपस्थित रहे।