बाराबंकी।
श्री श्याम परिवार बाराबंकी के द्वारा समाजिक समरसता के ताने बाने को मजबूत करने के क्रम मे आज शनिवार को रितेश खन्ना की दुकान लखपेड़ा बाग चौराहे के पास दसवे श्री श्याम बाबा जी का प्रसाद भोग वितरण का आयोजन किया गया।
सबसे पहले श्री श्याम बाबा व श्री हनुमान जी महाराज की आरती पूजन के बाद श्री श्याम बाबा जी का(तहरी) का भोग लगाकर प्रसाद वितरण शुरू किया गया। लगभग 3.00 घंटे चले प्रसाद वितरण मे लगभग 2200 लोगो ने बाबा श्याम प्रभू जी का प्रसाद प्राप्त किया। प्रसाद वितरण मे महिलाये, स्कूली बच्चे,व्यापारी भाईयो और आस पास के जनमानस ने प्रतिभाग किया।
प्रसाद वितरण में प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार जैन, रविनन खजांची, श्रवण डालमिया डब्बू , मुकेश खेतान, धीरज गुप्ता, सजय श्रीवास्तव, विपिन सर्राफ, रितेश खन्ना, नीरज जायसवाल, सुरेश डालमिया, विपिन सराफा, बब्बू अरोड़ा, पवेंद्र सिंह, अभिनव रस्तोगी, राजकुमार गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, प्रवेश वैश्य, हर्ष खन्ना, संजय जायसवाल, शिवम गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।