ऐच्छिक ब्यूरो पुलिस ने टूटते हुए घर को पुनः बसाया.
फतेहपुर,,जिले मेंपति-पत्नी विवाद में आये 55 शिकायत प्रार्थना पत्र में 9 को महिला थाना प्रभारी कीर्ति सिंह ने सूझबूझ के साथ पति पत्नी के बीच के विवाद को खत्म कराया गया
आज परिवार परामर्श केंद्र/ऐच्छिक ब्यूरो पुलिस कार्यालय फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी जाफरगंज अनिल कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना कांति सिंह द्वारा व ऐच्छिक ब्यूरो के सदस्यगण श्री ऋषिराज त्रिपाठी, श्रीमती ललिता रस्तोगी ,श्री मती सुनीता गर्ग, मोहमद जावेद, सुरेश चंद्र जायसवाल ,मोहमद सैयद अतहर हुसैन रिजवी के द्वारा पारिवारिक पति पत्नि विवाद से सबंधित प्रार्थना पत्र 55 प्रकरण पति पत्नी विवाद से संबंधित सुने गए जिसमे 9 प्रकरण में पीड़िता व विपक्षी पति को बिठाकर काउंसलिंग कराकर मनमुटाव के चलते टूटने के कगार पर पहुंचे 09 दंपतियों के रिश्तों को बचाया गया । पीडिता की समस्या सुनी गयी उभय पक्षों को बैठा कर काउन्सलिंग किया गया बिना किसी दबाव के मतभेद खत्म कर एक साथ रहने हेतु तैयार होने के उपरान्त समझौता कराया गया तथा दोनो पक्ष में पुनः आवेदिका व विपक्षी पति के मध्य सम्बन्ध मे मिठास लाई गई व टूटते हुए घर को पुन बसाया गया तथा 9 प्रकरण निरस्त किए गए 36 प्रकरण में मध्यस्था हेतु अग्रिम तिथि दी गई मौके पर सहयोगार्थ आरक्षी अरबिंद कुमार,महिला आरक्षी ममता,संध्या गौतम मौजूद रहे।