फतेहपुर। जहानाबाद कस्बा से निकली निचली रामगंगा नहर हुसैना से सिजौली बिजौली रजबहा नहर की गोकुलपुर गांव समीप से भाजीताला की ओर जाने वाली छोटी माइनर (बंबी) की सफाई में अनियामताएं खुलकर सामने आई है। वहीं एक ओर नहर की सफाई का मलवा लापरवाही से जेसीबी द्वारा पटरी पर डाल देने से किसानों के लिए आने जाने वाले इस मार्ग को अवरुद्ध होने से किसानों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिस पर किसान नेताओं का यह भी आरोप है कि नहर की सफाई के दौरान जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किए जाने से नहर की सफाई पूरी नहीं हो सकी है। जिसके चलते जहां एक ओर किसान माइनर में पानी पहुंचने की आस लगाए बैठे हैं वहीं लोगों को शंका है कि विभागीय ठेकेदारों द्वारा सफाई कार्य में कागजी खानापूर्ति करने के चलते नहर में टेल तक पानी पहुंचना असंभव प्रतीत होता है। वही किसान नेताओं ने सिंचाई विभाग के ठेकेदार पर काम में लापरवाही का भी आरोप लगाया है तथा जेसीबी से सफाई के दौरान फैलाए गए पटरी में मलबे को हटाने की मांग की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here