फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर दो स्पेशल ट्रेनों का ठहराव होगा। इन गाड़ियों के स्टॉपेज से दिल्ली का सफर करने वाले जिला के लोगों को आसानी होगी। यह ट्रेनें गुरुवार और शुक्रवार से स्टेशन पर रुकेंगी। दिल्ली के लिए जाने वाली फास्ट ट्रेनों के ठहराने की मांग लगातार होती रही है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की बेहतर और सुखद यात्रा के लिए दो हॉलीडे स्पेशल ट्रेनों का फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया है। यह गाड़ियां गुरुवार यानी आज व शुक्रवार से स्टेशन पर रुकेंगी। इनमें प्रयागराज-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 2417 अप प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होगी। ट्रेन गुरुवार की रात 10:45 बजे फतेहपुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 2418 डाउन दिल्ली से चलकर शुक्रवार की शाम 5:18 बजे फतेहपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
अब दिल्ली की राह हुई आसान
इसी रूट पर चलने वाली दूसरी स्पेशल ट्रेन नंबर 04145 अप प्रयागराज से दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन शुक्रवार की रात 10:45 बजे फतेहपुर स्टेशन पर पहुंचेगी। वही 4146 डाउन ट्रेन का ठहराव फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर शाम 5:18 पर होगा। रेल प्रशासन के इस फैसले से जिले समेत आसपास के लोगों को दिल्ली के साथ इस रूट पर सफर करने वालों की मुश्किलें आसान होंगी।