रामनगर बाराबंकी।
शारदीय नवरात्र के सातवें दिन ग्राम अमोली कला में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी के द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत कमलेश मौर्य के संचालन में किया गया। सर्वप्रथम संजय शावरा ने मा की वंदना मैय्या तुम्हरे लालनवा पुकारे तुमका सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध दिया। धर्मराज कवि शायर ने अपने अंदाज बया करते हुए कहा गद्दा जस मजा दरी म न पैहौ नवम्बर जस मजा जनवरी मा न पहियो उन्होंने अपनी हास्य व्यंग्य पैरोडी से श्रोताओं को खूब हसाया और पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कवयित्री नैना पांडे ने अपने अंदाज में कहा हम चिरागो की तरह दिल को जला लेते है
दिल जिसे चाहे उसे अपना बना लेते है। इसी तरह कवि मनोज मिश्रा सुनील झंझटी प्रशांत मिश्रा व क्षेत्रीय व सुदूर जनपदों से आए कवियों ने काव्य पाठों की रसधार से श्रोताओं में उत्तेजना भर दी। तालिया की गड़गड़ाहट से पूरा पंडाल गूंज उठा। नगर अध्यक्ष रामशरण पाठक हैदरगढ़ चेयरमैन आलोक तिवारी ने कार्यक्रम में सहभागिता किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रामकुमार मिश्र रविकांत वैभव कमलेश अवस्थी रवि अंबरीश पंकज रमाकांत अनमोल मिश्रा वकील गौरव मिश्रा सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों और कवियों का माल्यार्पण स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।