बिजली विभाग के अधिकारी कर रहे नजरअंदाज

सूरतगंज बाराबंकी के फिरोजपुर गांव के रहने वाले किसानों के खेतों में निकली 11000 हाई टेंशन वोल्टेज के झूला की तरह झूल रहे तार प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला सूरतगंज पावर हाउस क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां प्रेम नारायण वर्मा, बाबूराम, मंजू देवी, सतीश चंद्र, रसूल बक्स जैसे सैकड़ो किसानों के खेतों से गुजरते हुए हाई टेंशन 11000 वोल्टेज तार निकली है जो की जर्जर अवस्था में होने के बावजूद भी झूला की तरह झूल रहे तार वही पोल की स्थिति इतनी दयनीय दिखाई दे रही है जो की जिस तरफ झुक गए उसी तरफ झुके हुए आज भी सप्लाई चालू कर रखी है बिजली विभाग में मौखिक रूप से ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से अपनी समस्या के निस्तारण हेतु बात रखी 3 वर्ष से लगातार केवल आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिल पाया किसानों को जिसका मुद्दा क्षेत्र पंचायत बैठक में एकत्रित हुए बिजली विभाग के कर्मचारियों से एमएलसी अंगद कुमार सिंह से ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार वर्मा ने रखी परंतु केवल आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं लगा हाथ
शायद बिजली विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में लाइन को सही करने के लिए नहीं करवा रहा कार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here