हरिओम सिंह अयोध्या
अयोध्या जिले के मयाबाजार के पूर्व ब्लाक प्रमुख काशीराम की पत्नी श्रीमती उषा देवी का 21.10.2023 की रात्रि लगभग 10 बजे के आस पास उनके निज निवास मया भीखी विकासखंड मया बाजार जनपद अयोध्या पर निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार 22.10.2023 को दोपहर में सरयू तट दिलासीगंज घाट पर किया गया । शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए शुभ चिंतकों की लगी रही भीड़ जिसमें दिलीप विमल बसपा जिला प्रभारी अयोध्या, दुर्गेश मिश्रा गोसाईगंज विधानसभा पूर्व महासचिव बसपा, संजय गौड़, रामराज दाढ़ी, झारखंड गौतम, राम भवन,ऋषि सिंह चंद्रभान शर्मा, मनोज कनौजिया आदि ने शोक सांत्वना व्यक्त किया