फतेहपुर। किसनपुर घाना क्षेत्र के नरैनी व इटरौरा गाँव के बीच तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सौरव को टक्कर मार दिया जिसमें दो की मौके पर मौत हो गई और एक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को इलाज के लिए सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार राधा नगर थानां क्षेत्र के पूर्वी नई बस्ती निवासी स्व. महा देव का 45 वर्षीय सूरज पाल निसाद व किसनपुर थानां क्षेत्र लोची का डेरा गाँव निवासी देव पाल का 22 वर्षीय पुत्र महेश व उसका 20 वर्षीय भाई रमेश तीनो बाइक पर सवार होकर बाजार करने जा रहे थे जब वह थानां क्षेत्र के नरैनी व इटरौरा के बीच पहुंचे तभी रोड से गुजरी बोलेरो UP71 F 3222 ने टक्कर मार दिया और ड्राइवर गिरधारी पुत्र दुलारे निवासी इटरौरा मौके फरार हो गया। बोलेरो की टक्कर से सूरज पाल निसाद व महेश की मौत हो गई जबकि रमेश घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीयों ने पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को इलाज के लिए सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया।