सरकार की योजना लाखों का धन खर्च कर वीरान पडे शव दाहगृह मे मृत्यु पडी गौवन्सो को मुक्ति धाम पहुचाते क्षेत्रीय कुत्ते गौरक्षा बने मूक्ख्दर्शक

खागा /फतेहपुर खागा तहसील क्षेत्र की धाता ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत उकाथू से प्रधान व सचिव के साथ खण्ड विकास अधिकारी अजय कुमार तिवारी की लापरवाही के कारण जानकारी के बाद भी गौशाले की मृत्यु गौवन्सो को पास मे बने लाखों की लागत से वीरान शव दाहगृह (मुक्ति धाम) की जमीन पर खोंदे गए गढ्ढो से लेकर आस पास झाडियों व खुले मैदान पडे भारी मात्रा में मृतक गौवन्सो को मुक्ति धाम दिखाते क्षेत्रीय आवारा कुत्ते जिन्हें देख गौ रक्षक बने मूक्ख्दर्शक,।

खागा तहसील क्षेत्र की उकाथू गाँव में बनी गौशाले पर गौरक्षक की मनमानी व जिम्मेदारों द्वारा निगरानी में अनियमितता से मृतक गौवंश को खुले आम फेंक उत्तर प्रदेश सरकार की गौ सेवा योजना के धन का बन्दर बाट नियमों को ठेंगा दिखा रहा ,तो वहीं जिम्मेदारों द्वारा शिकायत बावत फोन पर सम्पर्क करना अपनी जिम्दाराना रवैया से मुख मोडे बात करते हैं जहाँ गौशाले में एक सैकड़े गौवंश के बीच दर्जनों अपनी काया को कोस रही, तो वहीं उपस्थित रखरखाव मे चार सहयोगी परिवार के साथ व्योसाय पर लिप्त रहें, जोकि गौ सेवा मे उपयोग हरा चारा, भूसा,खली, चोकर, गुड,नमक सिर्फ कागज मे, योगी आदित्य नाथ जी की गायों को पयाल भी नहीं नसीब, जो गौसाले की दैवीय हालात साफ बयां करती है ,?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here