फतेहपुर , जिले में
“लोकतंत्र का पर्व,देश का गर्व” व “मेरा वोट फतेहपुर के विकास के लिए”इस भाव से कि कोई भी मतदाता मत देने से न छूटे मंगलवार को स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सी इंदुमती जी व स्वीप नोडल/मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा मतदाता जागरूकता व चिकनपॉक्स बचाव अभियान कुसुम्भी में चलाया गया।
कुसुम्भी में राजकीय हाईस्कूल के बच्चों के सहयोग से गांव में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । साथ ही घर घर जाकर ग्रामीणवासियों को 20 मई को मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र भी दिया गया।स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा सभी बच्चों के सहयोग से नारे लगाए जा रहे थे।सभी लोग “पहले मतदान फिर जलपान””सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”कहते हुए चल रहे थे।आमंत्रण पत्र के माध्यम से लोगों के घर घर ,दुकान,चौराहे इत्यादि में उपस्थित सभी ग्रामीणों को 20 मई को मतदान हेतु निवेदन किया गया।साथ ही स्वीप आइकॉन द्वारा बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों, पड़ोसियों व रिश्तेदारों को मतदान करने तथा दिव्यांगजनों व बुजुर्गों को मतदान स्थल तक पहुँचाने हेतु जागरूक किया गया।फिर बच्चों सहित ग्रामीणों को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।ततपश्चात स्टीकर्स लगाओ मतदाता जगाओ अभियान के तहत निजी वाहनों में स्टीकर्स लगाकर मतदान हेतु प्रेरित किया गया एवं बच्चों द्वारा बनाए गए स्वीप फैमिली ट्री का अवलोकन भी किया गया अंत में राजकीय हाईस्कूल कुसुम्भी के 58,कम्पोजिट विद्यालय कुसुम्भी के 195 व प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भी द्वितीय के 60 कुल 313 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव की होमियोपैथिक औषधि भी प्रदान की गई।इस अवसर पर प्रधानाचार्या वंदना साहू,कोमल सिंह सहित दिलीप कुमार श्रीवास्तव कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,अभिषेक दीक्षित,कुलदीप सिंह,अभिषेक सिंह,नृपेंद्र सिंह,पूनम सिंह,शिवम पांडेय,समरबहादुर,विष्णु सिंह सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।