यूनियन इंटर कॉलेज के मैदान में 71वीं जनपदीय क्रीड़ा एवं सास्कृतिक
प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
बाराबंकी। यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर के मैदान में 71वीं जनपदीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक बाराबंकी संरक्षक ओ पी त्रिपाठी व संयोजक यूनियन इंटर कालेज प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह की देखरेख में हुआ।सर्वप्रथम एसडीएम रामनगर नागेंद्र पांडे एवं रामनगर नगर पंचायत अध्यक्ष रामशरण पाठक ने मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर दीप प्रज्वलित कर किया।71वीं जनपदीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ जनपद बाराबंकी का झंडा फहराकर श्री पाठक एवं श्री पांडे ने मैराथन मशाल में अग्नि प्रज्वलित कर खेल कूद क्रीड़ा का शुभारंभ किया।प्रतियोगिता में यूनियन इंटर कॉलेज का बोलबाला रहा बालक वर्ग सीनियर वर्ग गोला फेंक में बीपी शुक्ला इंटर कॉलेज त्रिलोकपुर का छात्र तेज नारायण यादव प्रथम स्थान प्राप्त किया। यूनियन इंटर कॉलेज का छात्र सत्यम यादव द्वितीय स्थान पर रहा। बालक वर्ग जूनियर वर्ग गोला फेक में रफी मेमोरियल कॉलेज का छात्र आलोक कुमार प्रथम व यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर का छात्र शिवांश मोहन शुक्ला द्वितीय स्थान पर रहा। बालिका वर्ग सीनियर लंबी कूद में जीआईसी की शिवी यादव प्रथम व जीआईसी निंदूरा की चंदन सिंह द्वितीय स्थान पर रही।सांस्कृतिक कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता प्रकृति चित्रण के अंतर्गत रौनक सिंह यूनियन इंटर कॉलेज प्रथम स्थान व दीपांजलि वर्मा जीमल उर रहमान इंटर कॉलेज बाराबंकी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता चित्रण के अंतर्गत तेजस्वी वर्मा जीमेल उर रहमान इंटर कॉलेज बाराबंकी प्रथम स्थान व सुधीर यूनियन इंटर कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहे। आलेखन प्रतियोगिता में यूनियन इंटर कॉलेज रामनगर की शिवानी व जीआईसी अहमदपुर के साहिद द्वितीय स्थान पर रहे।सुलेख प्रतियोगिता में यूनियन इंटर कॉलेज की यशी शुक्ला अव्वल रही।इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव अनंत अनमोल तिवारी राजन सिंह धर्मेंद्र कुमार पांडे सदानंद वर्मा सुधाकर सुनील त्रिवेदी व्यायाम शिक्षक आदि रहे।प्रधानाचार्य डॉक्टर कमलेश सिंह ने अपने उद्बोधन में आए हुवे अतिथियों का आभार व्यक्त किया।